सिद्धार्थनगर पुलिस पर उठे सवाल: दिनदहाड़े गहने और नगदी चोरी के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कोतवाली क्षेत्र से बाइक की डिग्गी खोलकर दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस अभी चोर तक नही पहुंच सकी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 February 2023, 3:11 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: कोतवाली थाना क्षेत्र के तेतरी बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी को खोलकर दिनदहाड़े गहने और नगदी रुपए चोरी हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस अभी आरोपी तक नही पहुंच सकी है।

ये है पूरा मामला

सिद्धार्थनगर थाने में नंदलाल वर्मा निवासी चेतरा थाना शोहरतगढ़ ने एक तहरीर दी है कि सोमवार को शादी के सिलसिले में तेतरी बाजार के एक ज्वेलर्स के यहां पांच जोड़ी चांदी की पावजेब और पांच ग्राम सोने का जेवर, 50,000 नगदी बाइक की डिक्की में था। उसी समय हम दुकान मालिक से बात करके उनके दूसरे फर्म पर कुछ और सामान लेने के लिए गए इसी बीच चोर ने डिक्की का ताला किसी दूसरे चाबी से खोलकर सभी सामान और पैसा निकाल कर फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के ऊपर एफआईआर संख्या 41 धारा 379 के तहत केस दर्ज की है।

इस मामले एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 15 February 2023, 3:11 PM IST

Related News

No related posts found.