शाकंभरी नवरात्रि 2025: जानें कब है तारीख, पूजा विधि, महत्व और देवी शाकंभरी से जुड़ी मान्यताएं
शाकंभरी नवरात्रि 2025 की शुरुआत 28 दिसंबर से और समाप्ति 3 जनवरी 2026 को होगी। यह पर्व देवी शाकंभरी को समर्पित है जो अन्न, जल और वनस्पति की देवी मानी जाती हैं। जानें पूजा विधि, महत्व और इस नवरात्रि की खास परंपराएं।