मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को करवाचौथ की यह कथा सुनाते हुए कहा था कि पूर्ण श्रद्धा और विधि-पूर्वक इस व्रत को करने से समस्त दुख दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-सौभाग्य तथा धन-धान्य की प्राप्ति होने लगती है।
करवाचौथ पर सोने के दामों में भारी गिरावट देखी गई है। अब करवाचौथ पर सोने के गहने खरीदने वालों को इससे बड़ी राहत मिली है। सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने के भाव गिरे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें सोने के दामों में कितनी आईं गिरावट
करवाचौथ के अवसर पर कुछ महिलाएं अलग और स्पेशल तरह से इस पर्व को मनाने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ कई ऐसे भी कई पुरुष हैं, जो अपनी पत्नियों के लिये व्रत रखे हुए हैं।