देशी-विदेशी जोड़े अब उत्तर प्रदेश के किलों और महलों में भी जल्द रचा सकेंगे शादी, पढ़िये ये बड़ा अपडेट
राजस्थान के महलों में देशी-विदेशी जोड़ों की शादियों (डेस्टिनेशन वेडिंग) से होने वाली भारी आय को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य के प्रसिद्ध किलों, महलों और ऐतिहासिक स्थलों को ‘वैवाहिक पर्यटन स्थल’ के रूप में विकसित कर कमाई करने की तैयारियों में जुट गई है।