महराजगंज: आरा मशीन छापेमारी मामले में भाजपा नेता ने गढ़ी डीएफओ को फंसाने की कहानी!
महराजगंज में भाजपा के एक चर्चित नेता के आरा मशीन छापेमारी प्रकरण में गजब का खेल खेला जा रहा है। पहले जब नेता की चोरी पकड़ी गयी तो लेन-देन कर मामले को निपटाने की कोशिश हुई जब इसमें असफलता हाथ लगी तो फिर डीएफओ को बीबी सहित लूट के फर्जी मामले में फंसाने की कहानी शुरु कर दी गयी। इसे लेकर जिले भर में चर्चाओं और अफवाहों का दौर जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट..