बहराइच: आरा मशीन में आग लगने से लाखों का सामाना जलकर खाक

रिसिया कस्बे के इंदिरा नगर में स्थित किठानिया की आरा मशीन में देर रात आग लगने से लाखों का सामाना जलकर खाक हो गया।

Updated : 13 September 2017, 5:06 PM IST
google-preferred

बहराइच: रिसिया कस्बे के इंदिरा नगर में स्थित किठानिया की आरा मशीन में देर रात आग लगने से लाखों का सामाना जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दो दमकल की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का पता अभी तक नहीं चल पाया है। 

आरा मशीन के मालिक सुशील किठानिया के पुत्र अंकित ने बताया कि वो मंगलवार तकरीबन 8 बजे रात दुकान बंद करके घर गये। उसके बाद वो सुबह 4 बजे घूमने निकले तो देखा कि आरा मशीन के अंदर से आग की लपटे निकल रही है और चारो ओर धुँआ ही धुँआ था। 

उसके बाद अंकित ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग की लपटे काफी ज्यादा थी जिस वजह से उसपर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। आरा मशीन के फाटक को तोड़ कर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस आग लपेट से तकरीबन 20 लाख का नुकसान हुआ है।
 

No related posts found.