महराजगंज: सहकारी समिति में लटका ताला, कहीं बोरों की कमी से नहीं तौला जा रहा किसानों का गेहूं.. औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर
गेहूं की खरीद के लिए सहकारी समितियों के संबध में शासन प्रशासन की ओर से ढेरों दावे किए जा रहे हैं। जबकि जमीनी हकीकत दावों से बिल्कुल उलट तस्वीर पेश करती है। कहीं बोरों की समस्या है तो किसी समिति पर अभी तक ताले लटके हुए हैं।