UP सरकार का हाल.. शहीद का किया अपमान, परिजनों के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर
आतंकियों से भिड़कर शहीद हुये यूपी के किठौर के गोविंदपुर-शकरपुर निवासी BSF सनोज कुमार की अंत्येष्टि के लिये न कोई राजनेता पहुंचा है और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी। इससे ग्रामीणों व परिजनों में रोष व्याप्त हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है परिजनों की मांग