उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट: अगले तीन घंटे भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का खतरा
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 11 अगस्त को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टेहरी और उधम सिंह नगर समेत कई जिलों में मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत और कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की गई है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है ताकि जरूरत पड़ने पर राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सके।