नैनीताल में लोकतंत्र पर हमला? कोर्ट ने पूछे सख्त सवाल; जानिए क्या है पूरा मामला
14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दिन हुई आपराधिक घटना को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर मंगलवार को दूसरी बार सुनवाई की। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) और गृह सचिव को भी इस प्रकरण में पक्षकार बना दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।