सीएम आवास छोड़ खेत पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, इंद्र और मेक देवता की वंदना कर किया ये काम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के अपने पैतृक गांव में धान की रोपाई कर न केवल किसानों को सम्मानित किया, बल्कि राज्य की लोक संस्कृति और ग्रामीण जीवन से भी गहरा नाता दर्शाया। पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीतों में सहभागिता और खेतों में श्रम ने उन्हें जनता के और करीब ला दिया। यह पहल नई पीढ़ियों को संस्कृति, खेती और अपनी मिट्टी से जोड़ने की एक प्रेरणादायक मिसाल बन गई है।