ट्रंप के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें! ऑस्ट्रेलिया ने दिया अमेरिका को झटका, करीबी देश ने बदला अपना रुख
ऑस्ट्रेलिया ने फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र की मान्यता देने का फैसला किया है, जिससे अमेरिका के करीबी माने जाने वाले देश ने अलग रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम मध्य पूर्व में शांति बहाल करने और मानवीय संकट समाप्त करने की दिशा में एक जरूरी प्रयास है।