Business News: TCS ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, मिलेगा पूरा वेरिएबल पे
Tata Consultancy Services (TCS) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने 70% से अधिक कर्मचारियों को पूरा वेरिएबल पे देने की घोषणा की है। कंपनी ने यह निर्णय बेहतर तिमाही प्रदर्शन के आधार पर लिया है। वहीं, C3 और उच्च ग्रेड वाले कर्मचारियों का पेआउट उनके यूनिट की परफॉर्मेंस पर आधारित होगा।