योग गुरु स्वामी रामदेव के जन्मदिन को लेकर प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने साफ की तस्वीर
देश और दुनिया में प्राचीन योग विधा को नये सिरे से घर-घर पहुंचाने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव को देश भर के वीवीआईपी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं लेकिन हकीकत में दिसंबर के महीने में उनका जन्मदिन है ही नही। तो फिर कब पड़ता है बाबा का बर्थडे? इस सवाल पर डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत कर उनके प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने पूरी तस्वीर को साफ किया। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..