

दुनिया भर योग के सुप्रसिद् स्वामी रामदेव में डाइनामाइट न्यूज़ को 10वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही योग गुरू में डाइनामाइट न्यूज चैनल के कामयाबी की कामना की और मीडिया जगत में इसके प्रयासों को सराहा।
डाइनामाइट न्यूज़ की गौरवशाली यात्रा को मिला स्वामी रामदेव का आशीर्वाद
New Delhi: देश का लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज चैनल डाइनामाइट न्यूज़ 16 अक्टूबर को अपनी स्थापना की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्व योग ऋषि स्वामी रामदेव ने डाइनामाइट न्यूज़ को 10वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्वामी रामदेव ने इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये ‘यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025’ से नवाजे जाने की पहल की भी सराहना की।
योग ऋषि रामदेव ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ की एक दशक की यात्रा शानदार रही है। इसके लिये चैनल के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल बधाई के पात्र है। मनोज की कड़ी मेहनत रंग लाई है और डाइनामाइट न्यूज़ अब कई लोगों का चहेता चैनल बन गया है।
रामदेव ने कहा, "मनोज टिबड़ेवाल और उनके चैनल को बहुत-बहुत बधाई। उनका पुरुषार्थ और सतत साधना रंग लाई है। मैरी कामना है कि वे सफलता के कीर्तमान गढ़ते रहें और सफलता की सीढ़ियां निरंतर चढ़ते रहें।"
योग ऋषि स्वामी रामदेव ने डाइनामाइट न्यूज़ को 10वीं वर्षगांठ पर देखिये किस अंदाज में दी बधाई और शुभकामनाएं, सुनिये क्या बोले...#DynamiteNews #YoungIndiaCountryAward2025 @yogrishiramdev @Patanjali_foods @tijarawala pic.twitter.com/lIMyYnYwPi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 1, 2025
इसके साथ ही स्वामी रामदेव ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा 10वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में होने वाले स्थापना दिवस समारोह पर भारत की ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिये ‘यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025’ से नवाजे जाने की पहल अत्यंत प्रंशसनीय और सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत को विकसित बनाने में देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है।
योग ऋषि स्वामी रामदेव
खासकर ग्रामीण समाज और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान और प्रोत्साहन विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। इस उद्देश्य से युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने का डाइनामाइट न्यूज़ का यह अभियान अत्यंत सराहनीय है। पतंजलि भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, ताकि विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सके।
डाइनामाइट न्यूज का ऑनलाइन सफर 16 अक्टूबर 2015 को अंग्रेजी चैनल के रूप में शुरू हुई। इसके लगभग डेढ़ साल बाद डाइनामाइट न्यूज़ की हिंदी वेबसाइट लॉंच की गई। हर साल 16 अक्टूबर को स्थापना दिवस के मौके पर पूरे देश में डाइनामाइट न्यूज़ डे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर भव्य और दिव्य आयोजनों के साथ डाइनामाइट न्यूज़ के जाबांज संवाददातातओं द्वारा अपने-अपने जनपदों में डाइनामाइट न्यूज़ डे पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर संगोष्ठियां भी आयोजित की जाती है, जिसमें पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता, डॉक्टर्स, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां और विशेषज्ञ भाग लेते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ अपने 10वें वार्षिकोत्सव पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली 5 युवा प्रतिभाओं को 1-1 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने जा रहा है। स्व-नामांकन और अनुशंशा के आधार पर जमा किये गये प्रपत्रों से चुनकर पुरस्कार हेतु इन प्रतिभाओं का चयन देश के गणमान्य व प्रतिष्ठित लोगों की चार सदस्यीय ज्यूरी द्वारा किया जाना है। चुनिंदा प्रतिभाओं को दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में नकद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र और प्लॉक से सम्मानित किया जायेगा।
No related posts found.