सलवा जुडूम फैसले को लेकर अमित शाह का हमला, सुदर्शन रेड्डी ने दिया तीखा जवाब: “पहले 40 पन्ने पढ़ें”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर नक्सलवाद का समर्थन करने का गंभीर आरोप लगाया है। अमित शाह ने कहा कि रेड्डी ने सलवा जुडूम के फैसले के जरिए वामपंथी उग्रवाद को मदद पहुंचाई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह फैसला नहीं लिया गया होता, तो नक्सलवाद 2020 तक समाप्त हो चुका होता। गृह मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दल एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतार रहे हैं जिसने नक्सलवाद का समर्थन किया है।