DN Exclusive: आधी रात में चोरी से रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने किया DDC और SOC के चकबंदी के कार्यालयों को जिला मुख्यालय से फरेन्दा शिफ्ट
आज हम डाइनामाइट न्यूज़ पर दो शातिर किस्म के मनबढ़ अफसरों की पोल खोल रहे हैं कि कैसे इन दोनों ने अपने निहित स्वार्थ में जिले को अशांति की आग में झोक दिया है। इनके करतूतों को नादान जिला प्रशासन भी नही समझ पाया और अब हालात यह हो गये हैं कि जिले के विभिन्न तहसीलों के अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य हैं। शासन के खिलाफ जिले की जनता और फरियादियों में भारी गुस्सा व आक्रोश है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..