Rupees vs Dollar: क्रूड की गिरावट बनी वरदान, डॉलर के सामने चमका रुपया
सोमवार 11 अगस्त 2025 को भारतीय रुपये में मजबूती दर्ज की गई। डॉलर में कमजोरी और रूस-अमेरिका वार्ता की संभावनाओं के चलते रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 87.50 पर पहुंचा। शेयर बाजार में भी तेजी देखी गई, सेंसेक्स 200 अंकों की छलांग के साथ खुला और निफ्टी 24,400 के पार बना रहा।