असोथर का मोटे महादेव मंदिर: आस्था, इतिहास और अध्यात्म का केंद्र, अश्वत्थामा से जुड़ी है मंदिर की मान्यता
फतेहपुर के सभी शिव मंदिर में आज सावन से दूसरे सोमवार भक्तों की भरी भीड़ देखने को मिली। असोथर कस्बे में स्थित मोटे महादेव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था, इतिहास और अध्यात्म का अनोखा संगम है।