धोनी परिवार ने किए दिउड़ी मां के दर्शन; साक्षी जो न कर सकीं, वो किया बेटी जीवा ने- देखें VIDEO
धोनी परिवार का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मां साक्षी से नारियल नहीं फूटता है, लेकिन बेटी जीवा नारियल को बड़े आसानी से फोड़ देती हैं। जिसे देखकर धोनी और साक्षी काफी खुश होते हैं।