एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा राजस्थान का रावण, ऊंचाई से रचा नया इतिहास, जानें कितनी है लम्बाई?
कोटा में दशहरे के मौके पर बना 221.5 फीट ऊंचा रावण का पुतला देश का अब तक का सबसे बड़ा पुतला है। यह पुतला रिकॉर्ड बनाएगा और इसकी बनावट, मजबूती और तकनीकी विशेषताएं इसे खास बनाती हैं। जानिए इस भव्य आयोजन की पूरी कहानी।