पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का पैतृक गांव में आज अंतिम संस्कार, इंडस्ट्री में छाया शोक
पंजाबी सिंगर-एक्टर राजवीर जवंदा 35 वर्ष की उम्र में 8 अक्टूबर को मल्टी-ऑर्गन फेलियर से निधन हो गया। 27 सितंबर को हुए बाइक हादसे के 11 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर को पैतृक गांव पौना में होगा। इंडस्ट्री में शोक की लहर।