पंडित छन्नूलाल मिश्र: शास्त्रीय गायकी के अद्वितीय सम्राट का निधन, जानिये उनके जीवन का अनकहा किस्सा
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मिर्जापुर में गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पंडित छन्नूलाल मिश्र को पद्मभूषण सहित कई सम्मान प्राप्त थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।