आतंक का गठबंधन! बलूचिस्तान में लश्कर-ISK ने मिलाया हाथ, ISI की जड़ों में पनप रहा नया खतरा
पाक सेना और आईएसआई ने बलूचिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और आईएसके का गठबंधन बनाया है, जो कश्मीर और अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहा है। इस गठबंधन का उद्देश्य बलूच विद्रोहियों और तालिबान के गुटों पर हमला करना है।