America vs China: समुद्र में चाईनी पनडुब्बियों का कहर, 2030 तक अमेरिका को पछाड़ सकता है चीन?
चीन 2030 तक अपनी नौसेना को और मजबूत करने की योजना बना रहा है। इसमें उन्नत पनडुब्बियां, बेहतर सेंसर और लंबी अवधि तक पानी में रहने की क्षमता शामिल है। अमेरिका के मुकाबले समुद्र में चीन का दबदबा बढ़ सकता है। ‘साइलेंट हंटर’ जैसी पनडुब्बियां अमेरिका की चुनौती बढ़ाएंगी।