नैनीताल में न्याय का देवता: इस मंदिर में कागज पर लिखी फरियाद बन जाती है इंसाफ की राह, पढ़ें पूरी खबर
नैनीताल के घोड़ाखाल क्षेत्र में स्थित गोल्ज्यू देवता का मंदिर न्याय का प्रतीक है। श्रद्धालु अपनी पीड़ा और मनोकामनाएं कागज पर लिखकर मंदिर में टांगते हैं। लोकविश्वास और लोककथाओं के कारण यह मंदिर कुमाऊं में आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है।