भारतीय वायुसेना का सबसे पुराना लड़ाकू विमान मिग-21 रिटायर, 62 साल की सेवा का हुआ समापन, जानें कैसे रहा सफर
भारतीय वायुसेना ने अपने सबसे पुराने और प्रसिद्ध लड़ाकू विमान मिग-21 को रिटायर करने का फैसला किया है। यह विमान भारतीय सेना में 62 साल से सेवा दे रहा था और अब सितंबर में इसका औपचारिक विदाई समारोह चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा। मिग-21 ने कई युद्धों में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अब इसे पुराने तकनीकी कारणों और हादसों के कारण सेवा से हटा लिया जा रहा है। इसके स्थान पर स्वदेशी तेजस विमान को तैनात किया जाएगा।