धनपुरा पथरी सामूहिक दुष्कर्म केस: मुख्य आरोपी के बाद दोनों नाबालिग भी गिरफ्तार
धनपुरा पथरी गैंगरेप मामले में हरिद्वार पुलिस ने तेज़ और निर्णायक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। कप्तान परमेंद्र सिंह डोभाल की सख्त मॉनिटरिंग और लगातार दबिश के चलते पुलिस ने पहले ही 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब, 12 अगस्त की सुबह शेष दोनों आरोपियों को भी दबोच लिया गया है। जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी नाबालिक हैं।