Crocodile in Net: पोखरी में मार रहे थे मछली, फंस गया जाल में मगरमच्छ, उड़े लोगों के होश, जानिये दिलचस्प मामला
महराजगंज जिले से रविवार को हैरान करने वाली कई दिलचस्प खबरें आयीं। फरेन्दा में जहां जंगल से भटककर आये हिरणों के झुंड को कुत्तों ने दौड़ा लिया तो वहीं सिसवा इलाके में कुछ लोग पोखरी में मछली मार रहे थे तभी उनके जाल में एक मगरमच्छ फंस गया, जिसके बाद लोगों के होश उड़ गये। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर