Lamborghini Fenomeno: अब तक की सबसे तेज और लिमिटेड एडिशन सुपरकार हुई लॉन्च, जानें कीमत
Lamborghini ने मोंटेरे कार वीक 2025 में Fenomeno सुपरकार को लॉन्च किया, जो अब तक की सबसे तेज लैंबॉर्गिनी है। इसमें 1,065 हॉर्सपावर की ताकत और 350 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है। सिर्फ 30 यूनिट्स में बनी इस कार की कीमत जानिए यहां…।