ड्रूज़ की आड़ या रणनीति का मास्टरस्ट्रोक? इजरायल का सीरिया पर धावा सिर्फ सुरक्षा नहीं, भू-राजनीतिक दावा भी?
इजरायल द्वारा सीरिया के स्वैदा प्रांत में किए गए बमबारी और सैन्य प्रवेश को केवल ‘ड्रूज़ समुदाय की रक्षा’ के नाम पर देखना बहुत सतही होगा। हकीकत यह है कि यह कार्रवाई उस भू-राजनीतिक जाल का हिस्सा है, जिसमें इजरायल सिर्फ हमलों का जवाब नहीं दे रहा, बल्कि अपनी भविष्य की सुरक्षा और रणनीतिक वर्चस्व की नींव भी रख रहा है।