Happy Birthday Asha Bhosle: संघर्षों से संवरती एक सुरमयी यात्रा, जो 92 की उम्र में भी गा रही ज़िंदगी के गीत
आशा भोसले का जीवन एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने संगीत, संघर्ष और आत्मबल से अपनी पहचान बनाई। घरेलू हिंसा और रिजेक्शन को पीछे छोड़कर वह स्वर की देवी बनीं। 92 की उम्र में भी उनकी आवाज उतनी ही मधुर और दमदार है।