ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरमाई बहस: विपक्ष पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिया करारा जवाब
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को करारा जवाब देने की भारत की रणनीति को स्पष्ट किया। उन्होंने विपक्ष के सवालों को गैर-जरूरी बताया और कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता का है। सिंह ने बताया कि यह अभियान पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए था और इसे तब रोका गया जब सभी सैन्य-राजनीतिक लक्ष्य पूरे हो चुके थे।