महराजगंज: नहीं बाज आ रहे इंजीनियर और ठेकेदार, पहले लाल निशान लगा कर दी हिदायत, अब पीले ने दिया नगर उजड़ने का संकेत
नगर में हो रहे हाईवे निर्माण के कार्य में जुटे ठेकेदार और इंजिनियर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले लाल निशान लगा कर नगर वालों को हिदायत देते हुए कार्य की गति मंद कर दी थी। पर अब फिर से मनमानी करते हुए पीला निशान लगा कर नगर को उजाड़ने का सिग्नल दे दिया है। इंजीनियर और ठेकेदारों के बेअंदाजी रवैये से नगर के लोगों में आक्रोश और गुस्सा है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ पर पूरी खबर..