"

highway construction

महराजगंज: बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी से लोगों में दहशत, जिला प्रशासन मौन
महराजगंज: बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी से लोगों में दहशत, जिला प्रशासन मौन

दो दिन से लाउडस्पीकर से मुनादी करायी जा रही है कि 16-16 मीटर बीच सड़क से नगर में पड़ने वाले मकान-दुकान के मालिक खुद अपना आशियाना तोड़ लें ताकि नेशनल हाइवे बन सके यदि ऐसा खुद नहीं किया गया तो 6 सितंबर से बुलडोजर लगा कर जबरन तोड़ दिया जायेगा। इसके बाद नगर में गुस्से व दहशत का माहौल है। नगरवासी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे अपने नंबर की जमीन पर काबिज हैं तो कैसे ठेकेदार कह रहे हैं कि सब लोग अपना दुकान-मकान तोड़ लें? क्या संवैधानिक मानक है? क्या नियम-कानून है? इन सब पर जिले के बड़े अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। जब कोई बड़े अफसरों के पास जा रहा है तो वे अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं कि यह एनएच का मामला है हमसे कोई मतलब नही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..