बारिश होते ही डूबने लगता है पाकिस्तान: क्यों हर साल बाढ़ बन जाती है आफत; जानिए इसके पीछे की वजह
जुलाई 2025 में एक बार फिर पाकिस्तान बारिश और बाढ़ की भीषण मार झेल रहा है। जून की शुरुआत से शुरू हुई बारिश ने अब तक 250 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, जिनमें 85 से अधिक बच्चे शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के मुताबिक, सिर्फ बीते तीन हफ्तों में ही 178 मौतें और 471 घायल हो चुके हैं।