कोल्हुई में खाद तस्करी का काला खेल: पुलिस की चुप्पी से तस्कर मालामाल, किसान बेहाल
कोल्हुई क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे गांवों में खाद की तस्करी खुलेआम जारी है। तस्कर हर सुबह बाइक से बोरी-बोरी खाद नेपाल ले जा रहे हैं, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। किसानों को रबी फसल के समय खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस तस्करी से जहां तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।