गोरखपुर: स्टार्टअप कैफे, सपनों को साकार करने की जगह
किसी स्टार्टअप कंपनी या इन्डविजूअल युवा के सामने किफायती किराये पर ऑफिस स्पेस एक बड़ी चुनौती होती है। आईडिया कितना भी दमदार हो, उसे तभी मूर्त रूप दिया जा सकता है, जब उस पर क्रियान्वयन के लिये कोई पीसफुल और उचित जगह हो। स्टार्टप्स की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टार्ट-अप कैफे की नींव रखी गयी..