Tesla: मुंबई के बाद दिल्ली में टेस्ला का दूसरा शोरूम खोला गया, जानिए मॉडल Y की खासियतें
टेस्ला ने आज 11 अगस्त को दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोला है, जो दिल्ली के एरोसिटी (IGI एयरपोर्ट के पास) में स्थित है। इस शोरूम में ग्राहक Tesla Model Y को देख सकते हैं, उसका टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और खरीद सकते हैं। Model Y को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जो 500 किलोमीटर और 622 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करते हैं। टेस्ला का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है, और दिल्ली में शोरूम खुलने से अब दिल्ली एनसीआर के ग्राहक आसानी से टेस्ट ड्राइव और खरीदारी कर सकेंगे।