एक मुलाक़ात: मनोज टिबड़ेवाल आकाश द्वारा 2018 बैच के युवा आईपीएस सौरभ गुप्ता का साक्षात्कार
UPSC टॉपर्स के देश के सबसे बड़े टॉक-शो ‘एक मुलाक़ात’ में इस बार हमारे विशेष मेहमान हैं 2018 बैच के नौजवान आईपीएस सौरभ गुप्ता। इनसे हम आज बात करेंगे इनकी सफलता की कहानी पर और इनसे यह भी जानेंगे कि जो नौजवान इनकी तरह सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं.. उन्हें क्या करना चाहिये..