Tech News: भूकंप से पहले अलर्ट देगा आपका स्मार्टफोन, Google का ये फिचर बन रहा जान बचाने का जरिया
Google द्वारा विकसित Android Earthquake Alert (AEA) सिस्टम अब 98 देशों में सक्रिय है और 2.5 अरब से अधिक लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है। स्मार्टफोन आधारित यह तकनीक पारंपरिक भूकंप चेतावनी प्रणाली का सशक्त और सस्ता विकल्प बनकर उभरी है।