नकली कफ सिरप के मास्टरमाइंड शुभम जयसवाल ने कारोबार की आड़ में कैसे शुरू किया काला खेल?
शुभम ने वैध मेडिकल कारोबार का मुखौटा पहनकर कोडीन सिरप की तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया। फर्जी फर्में, नकली लाइसेंस और कागजी बिल सब कुछ बारीकी से तैयार किया गया। STF की जांच ने पहली बार इस संगठित ड्रग सिंडिकेट की जड़ों को उजागर किया है।