Pregnancy Tips: गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें खास ख्याल, मां और बच्चा दोनों रहेंगे स्वस्थ्य
गर्भवती होने के साथ ही एक औरत का जीवन जहां नई उम्मीदों से भर जाता है वहीं आने वाले दिनों की चिंता भी सताने लगती है। ये चिंता खुद से ज्यादा गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए होती है। गर्भावस्था वो समय है जब एक महिला को सबसे ज्यादा देखभाल और परहेज की जरूरत होती है। जानें कुछ खास बातें जो गर्भाव्स्था के दौरान हर महिला को ध्यान रखना चाहिए।