बिहार में वोटर लिस्ट सत्यापन पर सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, विपक्ष और आयोग के बीच जारी विवाद, पढ़ें पूरी खबर
बिहार में वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। विपक्षी पार्टियों और चुनाव आयोग के बीच तीखा विवाद है। इंडिया गठबंधन की 9 पार्टियों ने सत्यापन पर रोक लगाने की मांग की है, जबकि वकील अश्विनी उपाध्याय ने केवल भारतीय नागरिकों को वोटर लिस्ट में शामिल करने की याचिका दायर की है। इस फैसले से पूरे देश की वोटर लिस्ट प्रक्रिया प्रभावित होगी।