Uttarakhand News: भालू और गुलदार के आंतक से गांवों में दहशत! टोली बनाकर आवाजाही करने को मजबूर ग्रामीण
इन दिनों भालू की घटना और गुलदार की घटना आये दिन सुनाई दे रही है। जनपद रूद्रप्रयाग भी इससे अछूता नही है। जनपद में अभी तक 3 लोगों को भालू ने हमला करके घायल कर दिया है। भले वन विभाग केवल 3 या 4 लोगों की बात कर रहा है लेकिन ग्रामीणों के आकड़ें कुछ और ही बता रहे हैम।