इतिहास का आईना: उपराष्ट्रपति चुनावों में मिली बड़ी जीत और हार की कहानी, इस बार दक्षिण बनाम दक्षिण की होगी टक्कर
भारत के आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव ने आम तौर पर शांत माने जाने वाले संवैधानिक चुनाव को एक बार फिर सियासी गर्मी से भर दिया है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों दक्षिण भारत से आते हैं, जिससे यह मुकाबला दिलचस्प और प्रतीकात्मक बन गया है।