China-US ट्रेड विवाद सुलझाने की तैयारी, Xi Jinping ने Trump को प्राथमिकता दी
अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारी व्यापार तनाव कम करने के लिए शनिवार को कुआलालंपुर में मिलेंगे। यह बैठक आसियान सम्मेलन के दौरान हो रही है बैठक का उद्देश्य ट्रंप-शी जिनपिंग की दक्षिण कोरिया में संभावित मुलाकात का रास्ता तैयार करना है।