लाजपोर जेल में फिर सुरक्षा भेद: आसाराम के बेटे नारायण साई की बैरक से मिला मोबाइल, जानें कैसे हुआ खुलासा?
सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल में फिर बड़ा सुरक्षा उल्लंघन सामने आया है। उम्रकैद की सजा काट रहे नारायण साई की बैरक से मोबाइल फोन, बैटरी और सिम कार्ड बरामद हुआ। फोन को दरवाजे के पीछे चुंबक से चिपकाकर छिपाया गया था। जेल प्रशासन की अचानक की गई तलाशी में खुलासा हुआ।