TV serial: ‘तुलसी’ और ‘अनुपमा’ में के साथ हो रहे एक जैसे ट्विस्ट, क्या एक ही राइटर लिख रहा है दोनों शोज़ की कहानी?
टीवी की दुनिया में इन दिनों दो चर्चित शोज ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वजह है इन दोनों धारावाहिकों में दिखाई जा रही एक जैसी कहानी, जिसमें डायमंड हार की चोरी से लेकर बेगुनाह पर आरोप लगाने तक, सब कुछ लगभग एक जैसा नजर आ रहा है।