बहुचर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड में फ़ैसला 28 को: क्या है गैंगेस्टर अनिल गुप्ता के ठहाकों का राज? चर्चाओं का बाज़ार गर्म, क्या परिजनों को मिलेगा इंसाफ़?
गुरुवार को दीवानी कचहरी परिसर में युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल मर्डर केस में फैसला आना था लेकिन अब इसे सुनाने की तारीख 28 अक्टूबर मुकर्रर की गयी है। इस बीच भरी कचहरी में मृतक के भाई अरुण पक्ष के लोगों को चिढ़ाकर हत्या के आरोपी और टॉप टेन अपराधी, गैगेंस्टर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता ठहाकों पर ठहाके लगा रहा था और लोगों के बीच कह रहा था कि फैसले को लेकर वह निश्चिंत है। इसके बाद से जिले भर में कयासों का दौर प्रारंभ हो गया है और लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल के परिजनों को इंसाफ मिल पायेगा? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: