Lucknow: सिनेमा के सफर पर खुलकर बोले तिग्मांशु धूलिया, प्लूटो बनी टॉप फिल्म
सिने रंग फाउंडेशन के लघु सिनेमा महोत्सव में तिग्मांशु धूलिया ने प्रशिक्षण, रंगमंच और नई पीढ़ी के सिनेमा पर तीखी राय रखी। वहीं पुरस्कार समारोह में कई फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। कलाकारों से काम लेना, फ्रेम की समझ, सीन की टाइमिंग और भावनाओं को पकड़ना थिएटर से सीखा जा सकता है।